संघ प्रमुख के बयान पर राधामोहन दास का समर्थन,जिलों की कटौती पर कांग्रेस पर निशाना

Jaipur Politics Rajasthan

जयपुर में गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उनके शब्दों को आदेश की तरह माना जाता है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने जो भी कहा, उसकी विवेचना नहीं की जा सकती, बल्कि उसका पालन करना हर स्वयंसेवक का कर्तव्य है।

मोहन भागवत का हर शब्द आदेश

राधामोहन दास ने कहा, “संघ प्रमुख के विचार और कार्य हमारे लिए सामान्य हैं, जिन्हें हम अपने जीवन और व्यवहार में अपनाते हैं। मैं स्वयंसेवक के रूप में उनके आदेशों का पालन करता हूं। उनके एक-एक शब्द हमारे लिए आदर्श हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना आदर्श बताया और कहा कि मोदी ने अपने जीवन को देश और पार्टी के लिए समर्पित कर दिया है।

जिलों की कटौती पर कांग्रेस को घेरा

राज्य में जिलों की कटौती को लेकर राधामोहन दास ने कांग्रेस सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गहलोत ने जिलों की घोषणा राजनीतिक लाभ के लिए की थी। “गहलोत ने जिलों का गठन बिना आधार और ईमानदारी के किया। उनकी घोषणाएं केवल जनता को भ्रमित करने के लिए थीं।”

राधामोहन दास ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जिलों की कटौती जनता के सुझाव और विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर की है। उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाते हुए कहा, “हमने जिलों के फैसले में निष्पक्षता बरती है और इसे जनता के हित में लिया है। कांग्रेस ने हमेशा द्वेष की राजनीति की है।”

गहलोत-पायलट विवाद पर टिप्पणी

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के संबंधों पर दास ने कहा कि गहलोत ने हमेशा पायलट को नीचा दिखाने की कोशिश की। “जिसकी जैसी सोच होती है, वह वैसा ही काम करता है। गहलोत की राजनीति पायलट के खिलाफ रही है।”

सबके लिए समान दृष्टिकोण

दास ने कहा कि बीजेपी की सरकार में सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है। “हमारे लिए सभी क्षेत्र और लोग एक समान हैं। हर निर्णय जनता के हित में और सभी की राय के आधार पर लिए गए हैं।”

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने एरिया गैंग बनाकर क्षेत्रीय हितों को नुकसान पहुंचाया, जबकि बीजेपी की सरकार सबको समान दृष्टि से देखती है।