राहुल ने मशीन चलाकर चारा काटा,खेती की जानकारी ली:यात्रा के बीच किसान के घर चाय पी,सरकारी स्कीम्स के बारे में पूछा

Front-Page Rajasthan-Others

दौसा :- आज की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का दूसरा फेज शुरू हो चुका है। लंच ब्रेक के बाद दौसा के सलेमपुरा गांव से यात्रा शुरू हुई। दिन के दूसरे चरण में 9 किलोमीटर पैदल मार्च होगा। इस बीच, राहुल गांधी लालसोट के बडौली गांव में किसान सोहनलाल बैरवा के घर कुछ देर बाद पर चाय पीने रुके।

उन्होंने बैरवा के घर पर कुट्टी काटने की मशीन चलाकर देखी। राहुल ने जानवरों के लिए हरा चारा भी काटा। दलित किसान परिवार से खेती के बारे में पूछा, सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

इससे पहले जिस किसान के घर राहुल गांधी को चाय पीने रुकने वाले थे, वहां सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी रंधावा सहित बड़े नेता पहले ही पहुंच गए थे। बारां जिला प्रमुख उर्मिल जैन और लालसोट एसडीएम भी घर की महिलाओं को समझने के लिए मौजूद थीं।

सोहनलाल बैरवा के पास ढाई बीघा जमीन है। उन्हें सरकार से अब तक कोई सरकारी योजना का फायदा नहीं मिला है। बैरवा ने कहा कि दो कमरों का मकान खुद के खर्चे से बनाया है। पीएम आवास में फॉर्म भरा था, लेकिन नंबर नहीं आया। टॉयलेट भी नहीं है। उसका पैसा भी नहीं मिला।

इस बीच, भारत जोड़ो यात्रा के 16 दिसंबर को 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं। इसको लेकर जयपुर के अल्बर्ट हॉल में सुनिधि चौहान का म्यूजिक इवेंट होगा। इसमें राहुल गांधी सहित सभी यात्री और कांग्रेस के नेता शामिल होंगे, लेकिन अब इस ऐतिहासिक हॉल के नाम को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता और महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि- अब ये अल्बर्ट हॉल का नाम भी बदलना चाहिए। अल्बर्ट क्वीन विक्टोरिया के पति थे, अब 2022 में इस नाम का क्या औचित्य है। मैने अशोक गहलोत जी को कहा है इसका नाम बदलना चाहिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि – राहुल कल अस्पताल रोड के पीसीसी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसका वॉर रूम नाम कहां रख दिया। वॉर खत्म करने के लिए ही तो राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं।

गुरुवार को यात्रा के लंच ब्रेक में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस ने चीन को लेकर प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा- सरकार चाहती है कि चाइना के मुद्दे पर मीडिया और विपक्ष आंख बंद करके बैठ जाए।

इस मुद्दे पर हम आंख मूंदकर नहीं बैठ सकते, क्योंकि अगर विपक्ष ने और हमने आंख मूंद ली तो देश के पास कुछ नहीं बचेगा।

प्रधानमंत्री का चीन के मुद्दे पर मुंह बंद रहता है और जब पीएम का मुंह खुलता है तो वह चीन को क्लीनचिट दे देते हैं। आज तक हम PM की क्लीनचिट का खामियाजा भुगत रहे। चीन को अब समझ में आ गया है कि भारत का प्रधानमंत्री अपनी छवि से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मानता।

राजस्थान में आज यात्रा का 11वां दिन है। दौसा में चल रही यात्रा में आज राहुल चाचा लव यू के नारे लगे। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल अलग-अलग वर्गों और संगठनों से मिल रहे हैं। सुबह छह बजे शुरू हुई यात्रा में दिन का पहला फेज लालसोट के डीडवाना में पूरा हुआ। दिन का दूसरा फेज 3.30 बजे स्टार्ट होगा। लंच ब्रेक में राहुल किसानों से मिलेंगे।

यात्रा से जुड़े बड़े अपडेट

  • कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा,मोदी जब गुजरात के सीएम थे तो वह गुजरात के हर स्कूलों में चाइना की मंदारिन भाषा पढ़ाना चाहते थे। 45 हजार करोड़ के करारचीन की कंपनियों के साथ किए गए। गुजरात के धोलारा में चीन की कंपनी को जगह दी गई। अपनी एमएसएमई कंपनियों को जगह नहीं दी जा रही, लेकिन चीन की कंपनियों को गुजरात के धोलेरा में जमीन दी ,यह क्या रिश्ता है ,चीन के पास ऐसा क्या है। चीन के आगे न आप आंख उठा पाते हो न मुंह खोल पाते हो, चाइना के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री ने 18 बार मुलाकात की।
  • राहुल ने महात्मा गांधी की यात्रा से उनकी तुलना करने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को टोकते हुए नाराजगी जताई। कहा- अभी डोटासरा ने गांधी जी और मेरी तुलना की, यह बिल्कुल गलत है। गांधी जी की जगह कहीं और है और मेरी जगह कहीं और है, तुलना करनी नहीं चाहिए।
  • सचिन पायलट ने ERCP प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि केंद्र सरकार अब रेशियो की बात करके भ्रम पैदा कर रही है। इस पूरे मामले में राजनीति कर रही है, जो ठीक नहीं है। केंद्र ने समय रहते इस मामले में कुछ नहीं किया है ,जबकि प्रधानमंत्री मोदी दो बार राजस्थान आकर वादा कर चुके हैं। अब रेशियो की बात करके केंद्र सरकार मामले को फंसा रही है। उन्होंने जो कहा, उस पर कायम रहना चाहिए।
  • सीएम अशोक गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर हमला बोला। गहलोत ने कहा- लोग कहते हैं कि 2024 के बाद मोदी चुनाव करवाएंगे या नहीं, इस तरह की बातें चल रही हैं, यह खतरनाक धारणा है। मुझे पूरा विश्वास है कि लोकतंत्र कायम रहेगा और मोदी इसे कायम रखेंगे। हालांकि उनके बारे में इस तरह की चर्चा चलना क्या साबित करता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *