राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर वायनाड पहुंचे:कुछ ही देर में जनसभा करेंगे,ऊटी में आदिवासियों के साथ डांस किया था

Front-Page National

वायनाड:-कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार दो दिन (12-13 अगस्त) के दौरे पर वायनाड पहुंचे हैं। वे कुछ ही देर में यहां जनसभा करेंगे।

दोपहर करीब 2 बजे राहुल ने ऊटी के पास बसे मुथु नाडु गांव में टोडा आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी। यहां लोगों ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। राहुल गांधी ने आदिवासियों के साथ डांस भी किया

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के दौरे की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वायनाड के लोग इस बात से बहुत खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है। उनकी आवाज संसद में वापस लौट आई है, राहुल सिर्फ उनके सांसद ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं।

सांसदी जाने के 16 दिन बाद वायनाड गए थे राहुल
इससे पहले राहुल गांधी सांसदी जाने के 16 दिन बाद 10 अप्रैल 2023 को वायनाड गए थे। तब उन्होंने यहां जनसभा में कहा था- मेरी संसद की सदस्यता छीन ली गई। मेरा घर छीन लिया, मेरे पीछे पुलिस लगा दी, लेकिन इन सबसे मुझे फर्क नहीं पड़ता है। वो मुझे जेल में भी डाल दें, फिर भी मैं सवाल पूछता रहूंगा।

वो लोग जितना दुष्ट बनना चाहें बनें, निर्दयी बनेंगे, मैं उतना ही सज्जन बनूंगा। भाजपा देश के सिर्फ एक विजन को पेश कर रही है, लेकिन हम देश के असली विजन को लेकर चल रहे हैं। वो मुझे जितना परेशान करेंगे, उससे पता चलेगा कि मैं सही राह पर हूं।

24 मार्च को राहुल की सांसदी गई थी
23 मार्च को अहमदाबाद की सेशन कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद 24 मार्च को उनकी सांसदी चली गई थी। 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता को सुनाई गई दो साल की सजा पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद उनकी सांसदी बहाल हो गई।