राहुल गांधी ने लोकसभा हाउसिंग कमेटी के नोटिस कर दिया जवाब कहा मैं सरकारी बंगला खाली कर आदेश की करूंगा पालना

Jaipur Rajasthan

राहुल गांधी को लोकसभा की हाउस कमेटी द्वारा 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली कर

ने के नोटिस का जवाब देते हुए राहुल ने लोक सभा सचिवालय की एमएस ब्रांच के डिप्टी सेक्रेटरी मोहित राजन को पत्र लिखा। 

राहुलगांधी ने पत्र में लिखा कि ने प्रिय मिस्टर राजन, 12, तुगलक रोड स्थित मुझे मिले सरकारी बंगले में मेरे ठहरने के समय के खत्म होने के बारे में 27 मार्च को आपके भेजे गए पत्र के लिए धन्यवाद। पिछले 4 कार्यकालों में लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में, जो लोगों का जनादेश है, जिसके लिए मैं यहां बिताए अपने समय की सुखद यादों का आभारी हूं। 

राहुल गांधी ने अपने पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा कि मेरे अधिकारों के प्रति बिना किसी पूर्वाग्रह के मैं निश्चित रूप से आपके पत्र में लिखे आदेश का पालन करूंगा।