नीमच/हरदा:-राहुल गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने नीमच के जावद में चुनावी सभा में दावा करते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश में कांग्रेस स्वीप करने जा रही है। भारी बहुमत से हमारी सरकार आएगी।’
राहुल बोले, ‘PM मोदी ने यहां (नीमच) आकर कहा है कि हमने मध्यप्रदेश में 500 फैक्ट्रियां खोली हैं, ये फैक्ट्रियां किसी को नजर आईं? पहले कहा था कि 15 लाख रु. बैंक अकाउंट में डाल देंगे, काले धन को मिटा देंगे। शर्म ही नहीं है।’
वे हरदा जिले के टिमरनी भी पहुंचेंगे। शाम को भोपाल में रोड शो और नुक्कड़ सभा करेंगे। मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा (9 अक्टूबर) के बाद राहुल गांधी का यह चौथा दौरा है।
नीमच में राहुल के भाषण की 3 बड़ी बातें…
PM मोदी के मुंह से जातीय जनगणना की बात नहीं निकलती: नरेंद्र मोदी जहां भी जाते थे, वहां कहते थे कि मैं OBC हूं। जब से मैंने जातीय जनगणना की बात कही है, तब से कहने लगे हैं कि हिंदुस्तान में कोई जात नहीं है, सिर्फ गरीब हैं। मतलब देश में सिर्फ एक ही OBC है- नरेंद्र मोदी।’
BJP ने विधायकों को पैसा देकर आपसे आपकी सरकार चुराई: हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, तभी BJP और बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने आपकी सरकार आपसे चोरी कर ली। विधायकों को पैसा देकर भ्रष्ट सरकार वापस ले आए। मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार की राजधानी है।’
तोमर और एक मंत्री में जनता का पैसा चोरी करने की रेस: बीजेपी के एक मंत्री कम नहीं। तोमर और उनमें रेस चल रही है कि कौन मध्यप्रदेश की जनता से ज्यादा पैसा चोरी करेगा। अडाणी देश के सारे एयरपोर्ट, पोर्ट, इंफ्रॉस्ट्रक्चर ले गए। अडाणी के लिए PM मोदी किसान बिल लाए थे।
राहुल से CM के सवाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘राहुल गांधी आज MP आ रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इंडी गठबंधन (I.N.D.I.A) ने सनातन धर्म का अपमान किया, दलितों और माताओं-बहनों का अपमान किया, आप मौन रहे, क्या ये आपकी मौन स्वीकृति है? CM ने कहा, ‘वे (राहुल गांधी) ये बताएं कि उनकी पार्टी का वर्षों तक मध्यप्रदेश में शासन रहा। मध्यप्रदेश में किस OBC को मुख्यमंत्री बनाया गया?