फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, बोले-शंकराचार्य जी के बाद राहुल गांधी दूसरे व्यक्ति जिसने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा

Front-Page National Rajasthan

नई दिल्ली :-भारत जोड़ो यात्रा का जम्मू में आज दूसरा दिन है। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की तुलना आदि शंकराचार्य से कर दी।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला आज एक बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है। फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की तुलना आदि शंकराचार्य से कर दी। उन्होंने कहाकि, मैं समझता हूं कि ये एक बड़ा कदम राहुल गांधी ने उठाया है। आज तक सिर्फ शंकराचार्य जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पहुंचे। ये(राहुल गांधी) दूसरा शख्स है जो मुल्क को जोड़ने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक आ रहा है। अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि, ये ‘राम’ और ‘गांधी’ का देश है। भारत जोड़ो यात्रा ने गुरुवार शाम को जम्मू में एंट्री की थी। आज शुक्रवार को दूसरा दिन है। भारत जोड़ो यात्रा का आज 125वां दिन है। सुबज कठुआ के हटली मोड़ से राहुल गांधी ने यात्रा शुरू की। इस पदयात्रा में शिव सेना के नेता संजय राउत भी नजर आए।

जब तक पाकिस्तान से वार्ता नहीं हो जाती, तब तक मुद्दा रहेगा जिंदा

पाकिस्तान और आतंकवाद पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, जब तक पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं हो जाती, तब तक यह मुद्दा जीवित रहेगा। मैं आपको अपने खून से लिखित में देने जा रहा हूं कि आतंकवाद जिंदा है और यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे।

यात्रा का उद्देश्य नफरत के खिलाफ देश को एकजुट करना

भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य के बारे में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, यात्रा का उद्देश्य नफरत के खिलाफ देश को एकजुट करना है। यह गांधी और राम का देश है, जहां हम सभी एक हैं। भारत में नफरत पैदा की जा रही है और धर्मों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है।

भारत को एक करने का प्रयास

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, गांधी और राम का भारत वह था जहां हम सब एक थे। यह यात्रा भारत को एक करने का प्रयास कर रही है। इस यात्रा के दुश्मन भारत, मानवता और लोगों के दुश्मन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *