कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे।
इस फैसले से पहले कांग्रेस सहित14 विपक्षी दलों ने पहले संसद और फिर दिल्ली की सड़क पर प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों ने विजय चौक तक मार्च निकाला। जो पोस्टर विपक्षी सांसदों ने लिए थे, उन पर लिखा था- लोकतंत्र खतरे में हैं।