राहुल ने I Love Wayanad लिखी टीशर्ट पहनी:बोले-वायनाड ने इतना स्नेह दिया कि मैंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल शुरू किया

Front-Page National Politics

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के वायनाड में अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए चुनावी रैली की। इस दौरान वे अपनी पहचान वाली सफेद टी-शर्ट पहने हुए थे, जिसके पीछे “I 🖤 वायनाड” लिखा हुआ था। प्रियंका के साथ रैली करते हुए उन्होंने वायनाड के लोगों को यह टी-शर्ट दिखाते हुए कहा कि वायनाड के लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया है कि उनकी राजनीतिक सोच पूरी तरह से बदल गई। राहुल ने बताया कि वायनाड आने के बाद उन्होंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल करना शुरू किया, जो पहले उनके लिए अप्रचलित था।

राहुल ने यह भी कहा कि वायनाड में मिले इस अपार स्नेह के कारण उन्होंने ‘आई लव वायनाड’ टी-शर्ट पहनी है। इसके अलावा, राहुल ने प्रियंका गांधी को वायनाड सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किए जाने की जानकारी दी और कहा कि यह प्रियंका का पहला लोकसभा चुनाव होगा। उनका मुकाबला भाजपा की नाव्या हरिदास से है। वायनाड में चुनाव 13 नवंबर को होंगे और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

राहुल गांधी ने वायनाड में दिए अपने भाषण में कई महत्वपूर्ण बातें साझा की:

  1. भारत जोड़ो यात्रा से बदली राजनीतिक सोच
    राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा शुरू करते वक्त यह एक राजनीतिक यात्रा थी, लेकिन यात्रा के दौरान उन्होंने महसूस किया कि जब वह लोगों से मिलते थे, तो वे उन्हें गले लगाते थे और कहते थे कि वे उन्हें प्यार करते हैं। राहुल ने स्वीकार किया कि लंबे समय तक उन्होंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन वायनाड में आकर उन्होंने इसे अपनी राजनीतिक भाषा का हिस्सा बना लिया। उनका मानना है कि नफरत और गुस्से का मुकाबला केवल प्यार और स्नेह से किया जा सकता है।
  2. खुद को वायनाड का अनौपचारिक सांसद मानते हैं
    राहुल ने कहा कि वायनाड आना उनके लिए हमेशा खुशी की बात होती है और वह यहां प्रचारक के रूप में आए हैं, उम्मीदवार के रूप में नहीं। उन्होंने कहा, “मैं वायनाड के अनौपचारिक सांसद के रूप में खुद को सम्मानित महसूस करता हूं।” राहुल ने कहा कि जब भी वह वायनाड आते हैं, तो उन्हें दिल से खुशी मिलती है।
  3. प्रियंका वायनाड को पर्यटन स्थल बनाने का लक्ष्य रखेंगी
    राहुल ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी वायनाड को केरल का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की योजना रखेंगी। इससे वायनाड की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा और दुनिया भर में इसकी खूबसूरती को पहचान मिलेगी। उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि चूंकि प्रियंका उनकी बहन हैं, इसलिए वह वायनाड के लोगों से उनकी शिकायतें भी कर सकते हैं। राहुल ने प्रियंका के भाषण को भी ‘प्यार भरा’ और ‘साधारण राजनीतिक अभियान’ से अलग बताया।

राहुल गांधी ने जून में वायनाड सीट छोड़ते वक्त यह कहा था कि उनका वायनाड और रायबरेली से भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने वायनाड से सांसद रहते हुए वहां के लोगों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह समय-समय पर वायनाड का दौरा करते रहेंगे।