राहुल की मानगढ़ में जनसभा 9 अगस्त को,प्रभारी रंधावा और डोटासरा जुटे तैयारी में,सीएम गहलोत के कार्यक्रम में आने को लेकर स्पष्टता नहीं

Jaipur Politics Rajasthan

जयपुर:-कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा जिले के विश्व प्रसिद्ध मानगढ़ धाम पर 9 अगस्त को विशाल जनसभा के साथ ही राजस्थान में कांग्रेस का चुनावी  शंखनाद हो जाएगा। 

कांग्रेस मानगढ़ की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने चाहती है और  कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दावा करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब तक प्रदेश में हुई जनसभाओं को राहुल गांधी की  9 अगस्त को होने वाली   जनसभा में  इतनी अधिक आदिवासियों की भीड़ जुटेगी  अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे।  कांग्रेस का यह  शक्ति प्रदर्शन  निश्चित तौर पर  पीएम मोदी को जवाब देने के लिए किया जा रहा है ।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आमंत्रण पर राहुल गॉंधी बांसवाड़ा जिले के विश्व प्रसिद्ध मानगढ़ धाम पर 9 अगस्त को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे और बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आदिवासियों के बीच विश्व आदिवासी दिवस मनायेंगे।

कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने दावा किया कि प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के निमंत्रण को राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है। वे  9 अगस्त को  मानगढ़ आकर कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करेंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत के कार्यक्रम आने को लेकर  स्पष्टता नहीं है। 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अब संगठन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि मैं और प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा आदिवासी दिवस के अवसर पर मानगढ़ धाम में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों के लिए 1 अगस्त को प्रात: 9:15 बजे सुवालका भवन, उदयपुर में उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, चित्तौडग़ढ़ व राजसमन्द तथा दोपहर 1 बजे हरिदेव जोशी रंगमंच, बांसवाड़ा में बांसवाड़ा, डूॅंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक लेेंगे। 

उन्होंने कहा कि बैठकों में एआईसीसी के सहप्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और जिलों के प्रमुख कांग्रेसजन शामिल होकर राहुल गॉंधी की मानगढ़ धाम में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए इस विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना तैयार करेंगे।