रीट पेपर लीक मामले में राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े को ऑर्डिनेटर डॉ.बनय सिंह के निवास पर छापेमारी,ईडी ने ट्वीट कर दी जानकारी,सत्ता पक्ष में हड़कंप

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-प्रदेश में पेपर लीक के मामले में ईडी की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। रीट पेपर लीक के मामले में राजीव गांधी स्टडी सर्किल के को ऑर्डिनेटर डॉ. बनय सिंह से ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार और शुक्रवार को लगभग 18 घंटे पूछताछ की। जगतपुरा स्थित उनके निवास पर तलाशी भी ली गई इस तलाशी में ईडी को कई पुख्ता सबूत मिले हैं।  इस छापे की कार्रवाई से राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े आयुर्वेदिक राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की मुश्किलें बढ़ सकती है। 

डॉ. सुभाष गर्ग पर इससे पहले विपक्ष ने उनके पर आरोप लगाए हैं। भाजपा के सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने तो तथ्यात्मक रूप से ईडी को इसकी शिकायत भी कर रखी है। लेकिन अभी तक ईडी ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की है। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली से भी पूछताछ करने  के लिए नोटिस जारी करने की भी चर्चा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट पेपर लीक मामले में उन्हें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया था। शुरुआत में उनसे एसीबी और एसओजी ने पूछताछ की थी लेकिन उसके बाद उन्हें  पेपर लीक के मामले से बरी कर दिया था।

राजस्थान लोक सेवा आयोग में सेकंड ग्रेड पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा और इस मामले में जुड़े हुए मुख्य सरगना उसे ईडी की पूछताछ के बाद अब आयोग के अध्यक्ष और सचिव  सहित 27  लोगों से पूछताछ किए जाने के मामले को लेकर नोटिस जारी कर रखें। 

फिलहाल एक पखवाड़े से ईडी पेपर लीक के मामले में राजस्थान में सक्रिय हैं । जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, सांचौर (जालौर) और डूंगरपुर में 27 जगहों पर छापेमारी की है। इसकी जानकारी ईडी ने ट्वीट कर दी है। यह पहला मौका है कि यदि ऐसे मामलों में ट्वीट कर जानकारी दे रही है। ईडी की कार्रवाई से प्रदेश के सत्ताधारी पार्टी के नेता और मंत्रियों में हड़कंप मचा हुआ है।