सीकर:-सीकर जिले में बुधवार को तेज हवाओं के साथ डेढ़ घंटे तक बरसात में शहर में तबाही मचा के रख दी। शहर के अधिकांश इलाकों में पानी भर गया इससे लोगों को आने जाने में अत्यधिक परेशानी हो रही है।
बरसात का सबसे ज्यादा असर नवलगढ़ रोड पर पड़ा है जहां पर नहर की स्थिति बनी हुई है। वहां सैकड़ों दुकानों और घरों में पानी भर गया है।
शिवसिंहपुरा में तो एक बिल्डिंग तमीज में धस गई। वहां खड़ी तारे भी टेढ़ी हो गई। नगर परिषद की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है। नया संभाग बनने की तैयारी कर रहे सीकर की हाल देखकर निश्चित तौर पर लोगों में गुस्सा है कि आखिर इसी प्रकार की स्थिति बनी रही तो क्या होगा !
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मणगढ़ के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने पानी भरने का मामला उठाते हुए सड़क से बनाने की मांग की थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस के स्थानीय विधायक राजेंद्र पारीक से उनकी झड़प भी हुई थी। भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता होने के बावजूद भी सीकर के बुरे हाल हैं। कांग्रेस विकास का दावा कर रही है जबकि यहां देखा जाए तो स्थिति बेहद नाजुक और खराब है। सीकर के लोग बरसात से बेहद परेशान हैं और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में परेशानी हो रही है। सैकड़ों लोग बरसात के चलते ढाई घंटे इंतजार करने के बाद अपने घरों पर पहुंच सके हैं। घरों और संस्थानों में पानी भर जाने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है कि आखिर पानी कैसे बाहर निकलेगा।