जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट परिसर में पार्किंग की समस्या को लेकर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस विनोद कुमार भारवानी की खंडपीठ ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से जवाब मांगा है।
जनहित याचिकाकर्ता टीएन शर्मा की ओर से अधिवक्ता पीसी भंडारी ने हाईकोर्ट को बताया कि हाईकोर्ट परिसर में वकीलों सहित अन्य लोगों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण वाहनों को हाईकोर्ट के बाहर जनपथ पर खड़ा करना पडता है। जिससे वहां दिनभर जाम लगा रहता है। कई बार तो अंबेडकर सर्किल से हाईकोर्ट पहुंचने में ही आधे घंटे से अधिक का समय लग जाता है। यह वीआईपी एरिया है, पास में विधानसभा और सचिवालय सहित अन्य सरकारी विभाग स्थित हैं। मुख्यमंत्री सहित अन्य वीआईपी लोग भी यहां से गुजरते हैं। हाईकोर्ट परिसर के पास ही इंदिरा गांधी नहर परियोजना के भवन को पार्किंग के काम लिया जा सकता है। हाईकोर्ट को आवंटित जमीन पर बने कृषि भवन का उपयोग भी किया जा सकता है।