सीकर – राजस्थान के एक पुलिसकर्मी को शराब के गुण बताते हुए इसे पीने की सलाह देना महंगा पड़ गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रकरण सीकर जिले का है।
वीडियो सीकर जिले के धोद विधायक परसराम मोरदिया के गनमैन हैड कॉन्स्टेबल गिरधारी लाल का है। मामला सामने आते ही एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने हैड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिसकर्मी शराब का प्रचार नहीं कर सकता है। कोरोना जैसी गंभीर बीमारी पर शराब पीने से ठीक होने की सलाह देना भी गलत है। उन्होंने कहा कि कोई पुलिसकर्मी, आम नागरिक या कोई भी हो। इस तरह शराब का प्रचार करना अपराध की श्रेणी में आता है। किसी को भी नशे का प्रचार करने की अनुमति नहीं है। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाकर जानबूझकर कोरोना इलाज की गलत सलाह देकर लोगों को गुमराह किया है। यह अपराध है। इस कारण पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच करवाई जाएगी।
*क्या बोल रहा है गनमैन*
हैलो दोस्तो, ये कोरोना महामारी चल रही है । इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए मेरे पास एक छोटा सा आइडिया है। ये रॉयल स्टैग ली। इसे एक छोटे गिलास में आधा भर लिया। इसके बाद गुनगुना पानी लेकर पूरा गिलास भर दिया। बिना सांस लिए पीना है। उसके बाद दो अंजीर, दो मुन्नका और पांच बादाम ये खाने है। कभी कोरोना नजदीक भी नहीं आएगा।