करणी सेना अध्यक्ष की हत्या के विरोध में राजस्थान बंद:बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन,राह चलते लोगों पर किया पथराव;उदयपुर कलेक्ट्रेट पर पथराव

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को राजस्थान बंद का ऐलान किया गया था। इसके चलते सुबह से ही जयपुर, कोटा, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, बीकानेर और उदयपुर समेत अन्य शहरों में बाजार बंद रहे। कई शहरों के स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई। जयपुर में लो फ्लोर बसों का संचालन रोक दिया गया था, जिसको शाम 6 बजे से दोबारा शुरू कर दिया गया। इस प्रदर्शन के चलते जयपुर में अजमेर-हाईवे पर करीब 2 घंटे तक लंबा जाम रहा, जिसे ढाई बजे करीब खुलवा दिया गया। इससे पहले दोपहर 2 बजे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर भी हंगामा किया गया और बैरिकेड्स हटा दिए। इधर, जोधपुर में भी दोपहर 12 बजे के करीब भीड़ रेलवे स्टेशन में जा पहुंची और ट्रैक पर पहुंच कर नारेबाजी की।