भाजपा का राहुल से 9वां सवाल : राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्ति कब दिलाएंगे  ?

Jaipur Politics Rajasthan

Jaipur : राजस्थान BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने लगातार नौवां सवाल दागा है। पूनिया ने कहा- राजस्थान में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है। राहुल गांधी प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्ति कब दिलाएंगे ? पूनिया ने वीडियो संदेश जारी कर कहा- आज फिर से मेरा नौवां सवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी से है। वो यात्रा तो कर रहे हैं लेकिन ये जरूर तय कर लें कि राजस्थान में भ्रष्टाचार का आंकड़ा हर 12 किलोमीटर पर अपनी कहानी कहता है। ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल से लेकर तमाम संस्थाओं ने इस बात को पुख्ता किया है कि राजस्थान देश के अधिकतम भ्रष्ट राज्यों में से एक है। ये बानगी पिछले पूरे 4 साल के पीरियड में दिखी है। मेन्यू कार्ड तक बन गया कि जिस तरह रेस्टोरेंट में अलग-अलग डिशेज के ऑर्डर देंगे। उसी तरह अलग-अलग सरकारी महकमों में कामों की रेट फिक्स है। इसे भी कहीं न कहीं किसी न किसी व्यक्ति ने डायरेक्ट-इनडारेक्ट तौर पर स्वीकार किया है।

कांग्रेस सरकार के अपने ही मंत्री और विधायक ने किया प्रकट

पूनिया बोले- कांग्रेस सरकार के अपने ही मंत्री और विधायक सदन से लेकर सड़क तक, चिट्ठी से लेकर जुबान तक कई मौकों पर इस बात को प्रकट करते आए हैं। जीरो टोलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री राजस्थान के इस भ्रष्ट तंत्र को अभी तक नहीं तोड़ पाए। एक बार किसी सामान्य समारोह में उन्होंने पूछा कि क्या तबादलों के लिए रिश्वत देनी पड़ती है, तो उधर सामने से आवाज आई ‘हां’, उनको भरोसा नहीं हुआ, तो दोबारा मंत्री की मौजूदगी में पूछा। फिर से आवाज आई कि तबादलों के लिए पैसे देने पड़ते हैं। ये बानगी है। लेकिन खनन से लेकर और आकाश से लेकर पाताल तक राजस्थान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला नहीं हो। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के कुशासन में ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार बन गया है। राहुल गांधी से मेरा नौवां सवाल ये है कि राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्ति कब दिलाएंगे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *