जयपुर : राजस्थान बीजेपी आज से प्रदेश में चुनावी तैयारियों की शुरुआत करने जा रही है। विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों के लिए लगभग 1 साल पहले से पार्टी पूरे प्रदेश में एक्टिव होकर प्रोग्राम तय करेगी। आज प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में सुबह 11 बजे से बैठकों का दौर शुरू होगा। जिनमें प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। इसके लिए पार्टी के राज्य प्रभारी अरुण सिंह जयपुर पहुंचे। अरुण सिंह ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में ये बात कही। सिंह ने कहा- हम आज बीजेपी के आंदोलन की भी तैयारी करेंगे।