झुंझुनू : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक और प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज से झुंझुनू में होगी। बैठक में बूथ मजबूती और आने वाले उपचुनाव के साथ गुजरात चुनाव में राजस्थान संगठन की भूमिका को लेकर चर्चा होगी।
भाजपा के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि आज प्रदेश पदाधिकारी बैठक में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महासचिव चंद्रशेखर, प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।
आगामी कार्ययोजना सहित राज्य के विभिन्न जनहित के मुद्दों और संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। वहीं 13 नवंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को इन नेताओं के अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी संबोधित करेंगे।
प्रवक्ता के अनुसार, प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के मिशन 2023, मिशन 2024, आगामी कार्ययोजना एवं कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान 12 नवंबर को पार्टी पदाधिकारी, सांसद, झुंझुनू के मंडल में जाएंगे और रात्रि आवास वहीं करेंगे।