सात समंदर पार यूरोप माल्टा में मनाया गया पहली बार राजस्थान दिवस।
इस बार 30 मार्च 2025 को राजस्थान दिवस ना सिर्फ़ राजस्थान में बल्कि सात समंदर पार यूरोपियन देश माल्टा में भी मनाया गया।
राजस्थान की बेटी धोली मीणा ने माल्टा से बताया कि रविवार, 30 मार्च 2025 को माल्टा के इतिहास में पहली बार राजस्थान दिवस भारतीय दूतावास एवं राजस्थानी समुदाय ने मिलकर आयोजित किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में माल्टा के लोगो के साथ साथ कई अन्य देशों के लोग भारतीय समुदाय के साथ शामिल हुए। यह कार्यक्रम GWU Theater Hall Valletta में आयोजित किया गया।
धोली ने बताया कि कार्यक्रम में मिस वर्ल्ड माल्टा मिस मार्टिन कटाजर जो कि इस साल भारत में मई में हैदराबाद में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में माल्टा का प्रतिनिधित्व करेंगी उपस्थित रही। साथ ही मिस यूनिवर्स माल्टा विजेता बीट्रिक नजोया, हॉलीवुड मूवीज़ के एक्टर डेविड टुच्ची, ब्रिटिश अभिनेत्री कैथरीन टाइल्डेस्ले जैसे सितारे अन्य गणमान्य लोगों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के मेयर भी मौजूद रहे। धोली ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। धोली मीणा ने कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों का स्वागत तिलक लगाकर किया।
धोली ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए विशेष व्यवस्था की थी । उन्होंने करीब बीस से भी अधिक महिलाओं की टीम बनाकर उन्हें विभिन्न राजस्थानी लोकनृत्यों की प्रस्तुति देने के लिए तैयार किया था । डांस सिखाने के साथ साथ, उनको राजस्थानी लहंगा लुगदी पहनाये डांस के लिए।
धोली मीणा ने केसरिया बालम पधारो म्हारे देश के साथ उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया । फिर घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित मेहमानों का मन मोह लिया । साथ में आयो रे शुभ दिन आयो, आयो राजस्थान जैसे राजस्थान नृत्यों की प्रस्तुति भी दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ मेहमानों को राजस्थानी पारंपरिक पकवान दाल, बाटी एवं चूरमा खिलाया । उपस्थित मेहमानों को राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद बहुत अच्छा लगा। यूरोपियन लोगो को राजस्थानी संस्कृति एवं ख़ान पान से रूबरू होने का यह पहला अवसर था।
इसके अलावा धोली ने बताया कि उन्होंने मेहंदी की स्टाल, राजस्थानी कपड़ों की प्रदर्शनी एवं राजस्थानी संस्कृति के साथ यूरोपियन लोग फोटो ले सकें उसके लिए फोटो बूथ भी बनाया था।
धोली मीणा ने बताया कि वो भारतीय दूतावास को विशेष धन्यवाद देना चाहती है इस कार्यक्रम को संभव बनाने के लिए। यह कार्यक्रम भारत-माल्टा के कूटनीतिक संबंधों के साथ साल पूरे होने के उत्सव का हिस्सा था। 10 मार्च 2025 को भारत-माल्टा के कूटनीतिक संबंधों के साठ साल पूरे हुए हैं|