ईटानगर में राजस्थान के पत्रकारों ने जवाहरलाल नेहरू संग्रहालय का दौरा किया,आदिवासी जीवन को किया प्रदर्शित

Rajasthan

ईटा नगर , 24 नवंबर । किसी भी प्रदेश के बारे में भूतकाल की जानकारी लेनी हो तो उस प्रदेश का संग्राहलय देखना चाहिए । इसी क्रम में अरुणाचल प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं और सेना द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति को देखने के लिए PIB टूर पर राजस्थान के पत्रकार रविवार दोपहर ईटा नगर पहुंचे । ईटा नगर पहुंचे इन पत्रकारों ने ईटा नगर में ऑल नियासी स्टूडेंट यूनियन के चुनावों के बीच जवाहर लाल नेहरू संग्रहलाय को देख । इस संग्रहलाय की स्थापना 1980 के दशक में हुई एवं यहाँ पर भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के आदिवासी जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है। इसमें कपड़े, साफ़ा, हथियार, हस्तशिल्प, संगीत वाद्ययंत्र, आभूषण एवं दैनिक जीवन व संस्कृति की अन्य कलाकृतियाँ शामिल हैं। संग्राहलय में अरुणाचल प्रदेश की तागिन, या घासी मिरी, अपतानी या तानी, ताई-खम्पती, न्यीशी, मिश्मी जनजातियों के जीवंत दैनिक जीवन के झांकियों को बताया गया है ।