केंद्र के बजट में से राजस्थान को रेलवे के लिए 10 हजार करोड़ रुपए मिले है। इस बजट से प्रदेश में वेयर हाउस का निर्माण, नए सबवे, ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम, नए रेलवे ट्रैक के साथ हजारों की संख्या में जनरल डिब्बे बनाए जाएंगे।
राजस्थान को मिले बजट को लेकर बुधवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के ऑफिस में ब्रीफिंग रखी गई। इसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से रुबरू हुए। इस दौरान जयपुर स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय पर जीएम अमिताभ समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
रेल मंत्री ने बताया कि साल 2024-25 के लिए रेलवे को 2,62,200 करोड़ का बजट दिया गया है। यह बजट यूपीए सरकार के बजट से 14 गुना ज्यादा है। इस बजट से राजस्थान को 9959 करोड़ रुपए मिले है। इस बजट का प्रयोग पुराने चल रहे कई प्रोजेक्ट्स के साथ कुछ नए प्रोजेक्ट पर किया जाएगा।
इस दौरान मंत्री ने बताया कि देश में वंदे मेट्रो और वंदे स्लीपर दोनों टेस्टिंग फेज पर है। इसकी सुविधा भी राजस्थान को जल्द मिल सकती है। वहीं इस बजट में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 85 स्टेशन को डेवलप किया जाएगा।
प्रदेश में अभी 51 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट
मंत्री ने बताया- राजस्थान में अभी 51,814 करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। अभी राजस्थान में 1475 फ्लाई ओवर और अंडरब्रिज बनाए गए है। इसके साथ ही 50 अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है जो पूरी नॉन एसी है।
वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम अमिताभ ने बताया- राजस्थान में अभी कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे है। इसके साथ ही ट्रेनों में सुविधा बढ़ाने को लेकर भी काम किया जा रहा है। ट्रेनों में फूड की क्वालिटी हो या कोच की साफ सफाई इस पर पहले से कई गुना काम किया गया है। आने वाले दिनों में इनमें व्यापक सुधार देखने को मिलेगा। राजस्थान में लगातार नए ट्रैक बिछाने से लेकर ट्रैक माॅनिटरिंग सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है। नई टेक्नोलॉजी की मदद से सिग्नलिंग सिस्टम को सही किया जा रहा है।
राजस्थान के 21 स्टेशन होंगे री-डेवलप
- अजमेर जंक्शन
- पाली मारवाड़
- सांगानेर
- बयावर
- फतेहनगर
- जवाई बांध
- रानी
- सोमेसर
- गोगामेड़ी
- रायसिंह नगर
- दौसा
- फतेहपुर शेखावाटी
- खैरथल
- नीमकाथाना
- राजगढ़
- डीग
- धौलपुर
- गोविंदगढ़
- खेड़ला
- बूंदी
- झालावाड़ सिटी
यह मिलेगी सुविधा:लिफ्ट,एक्सेलरेटर,वेटिंग एरिया शॉपिंग जोन,फ़ूड कोर्ट किड्स गेमिंग जोन,दिव्यांगजन सुविधाएं
प्रदेश में अभी तीन वंदे भारत, जयपुर मंडल के 15 स्टेशन हाेंगे डेवलप
राजस्थान में अभी तीन वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें अजमेर-चंडीगढ़, जयपुर-उदयपुर और जोधपुर-साबरमती शामिल है। अभी वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है। जैसे-जैसे ट्रैक सही होंगे ट्रेन की स्पीड को 160 किमी प्रति घंटा भी की जाएगी।
वहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जयपुर मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया है। इनमें फुलेरा, नरैना, रींगस, आसलपुर-जोबनेर, सीकर, झुंझुनूं, फतेहपुर-शेखावाटी, नीमकाथाना, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, रेवाड़ी और नारनौल स्टेशन शामिल है।
जयपुर मंडल के 6 स्टेशन का बदलेगा रूप
- सांगानेर खर्च :-192.43 करोड़
- राजगढ़ खर्च :-12.99 करोड़
- दौसा खर्च:- 15.29
- फतेहपुर शेखावाटी खर्च :-17.53 करोड़
- नीम का थाना खर्च :-17.21 करोड़ विशेषता :-12 मीटर चौड़ाई के फुटओवर ब्रिज,दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा और पार्किंग डेवलपमेंट
- खैरथल:-12.63 करोड़ विशेष्ता:-प्लेटफार्म शेल्टर कोच इंडेक्शन कोच थीम बेस्ड डेकोरेशन
रेलवे बोर्ड की ओर से जयपुर मंडल के एक नए स्टेशन सांगानेर को भी योजना में शामिल किया गया है। सांगानेर रेलवे स्टेशन पर 192 करोड़ रुपए, दौसा रेलवे स्टेशन पर 15.17 करोड़, राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर 13.09 करोड़, खैरथल रेलवे स्टेशन पर 12.78 करोड़, नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर 16.15 करोड़, फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन पर 15.57 करोड़ रुपए की लागत के काम कराए जाएंगे।
सांगानेर रेलवे स्टेशन को मिले 192 करोड़ रुपए:यह मिलेगी सुविधाएं
- सांगानेर स्टेशन का शहर के सिटी सेंटर के रूप मे विकास होगा
- यात्रियों की सहूलियत के लिए होंगे अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार
- लिफ्ट एवं एक्सेलरेटर की सुविधा
- स्तापत्य कला के अनुरूप रे-डेवलपमेंट
- 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज
- दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाये
- प्रयाप्त पार्किंग सुविधाएं