अजमेर:-राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) और अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 की अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 1 से 31 जुलाई तक भरे जाएंगे।
आरएएस के 67 पद, आरपीएस के 60 पद, लेखा सेवा के 130, राज्य बीमा सेवा के 14, उद्योग सेवा के 11, सहकारी सेवा 46 , खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा 1, श्रम कल्याण सेवा-13, परिवहन सेवा-10, समेकित बाल विकास सेवाएं 55, कारगार सेवा-8, नियोजन सेवा-3, आबकारी निरोधक सेवा के 3, अल्पसंख्य मामलात सेवा- 3 पद शामिल है। ( कुल 424 पद) वाणिज्यिक, पर्यटन , देवस्थान, ग्रामीण विकास, आबकारी, कृषि सेवा में कोई भर्ती नहीं निकली है।
अधीनस्थ सेवा के पद मेंसहकारिता अधीनस्थ सेवा-1, सहकारिता अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)-196, राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा 11, तहसीलदार सेवा 102, तहसीलदार सेवा (टीएसपी)-12, नियोजन सेवा-3, वाणिज्यिक कर सेवा 33, वाणिज्यिक कर सेवा (टीएसपी)-4, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 48, समेकित बाल विकास सेवा-9, समेकित बाल सेवा अधीनस्थ (टीएसपी)-2, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) 10, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (जिला परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) के 1, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 13, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)-1, अल्पसंख्यक मामलात सेवा-6, राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग-22 ( कुल 481 पद)
अभ्यर्थियों को ऑलाइन वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी अथवा किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज और दस्तावेज अपलोड करना होगा। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया है वह एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।