राजस्थान:देवली-उनियारा उपचुनाव में थप्पड़ कांड,निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गिरफ्तार

Rajasthan

राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को हुए उपचुनाव के दौरान एक विवादास्पद घटना सामने आई, जब निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने पोलिंग बूथ पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार सुबह, नरेश मीणा समरावता गांव पहुंचे और पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए। दोपहर 12 बजे उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। मीणा की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसमें आगजनी और चक्का जाम की घटनाएं शामिल हैं।

उपचुनाव के दौरान, बुधवार रात 8 बजे तक मतदान जारी रहा। इस दौरान, नरेश मीणा अपनी मांगों को लेकर पोलिंग बूथ पर धरने पर बैठे रहे। मतदान खत्म होने के बाद ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टियों को जाने से रोकने की कोशिश की। पुलिस ने करीब रात 9:30 बजे मीणा को हिरासत में लिया, जिसके बाद उनके समर्थक उग्र हो गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और मीणा को छुड़ाने के लिए झड़पें कीं। इस दौरान, पथराव हुआ, गाड़ियों में आग लगाई गई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

इस बीच, राजस्थान में RAS अधिकारियों ने पेन डाउन हड़ताल का ऐलान कर दिया है।