देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2025 के जनवरी सत्र का परिणाम जारी हो गया है। इस बार 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, जिनमें राजस्थान से 5, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से 2-2, जबकि कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गुजरात से 1-1 छात्र शामिल हैं।
शिक्षा विशेषज्ञ देव शर्मा के अनुसार, राजस्थान के छात्रों की इस सफलता में कोटा की कोचिंग का भी बड़ा योगदान है। कोटा से कोचिंग कर रहे चार छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। हालांकि, इस साल पेपर पैटर्न में बदलाव के चलते 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या बीते साल की तुलना में 9 कम रही।
30 राज्यों से कोई भी छात्र 100 परसेंटाइल नहीं ला सका
JEE Main 2025 के जनवरी सत्र में देश के 30 राज्यों के टॉपर्स 100 परसेंटाइल हासिल नहीं कर सके। इनमें पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, केरल, बिहार, उत्तराखंड, ओडिशा, झारखंड और तमिलनाडु सहित अन्य राज्य शामिल हैं। परीक्षा में शामिल विदेशी छात्रों में भी कोई 100 परसेंटाइल नहीं ला सका।
रिकॉर्ड संख्या में छात्रों ने दी परीक्षा
इस बार JEE Main के जनवरी सत्र में 13,11,544 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 12,58,136 ने परीक्षा दी। 95.93% उपस्थिति के साथ यह परीक्षा के इतिहास में सबसे अधिक भागीदारी वाला जनवरी सत्र बन गया है। पिछले साल की तुलना में 88,000 अधिक छात्रों ने परीक्षा दी।
39 छात्रों का परिणाम रोका गया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा में अनियमितता के आरोप में 39 छात्रों का रिजल्ट रोक दिया है। परीक्षा के दौरान AI आधारित कैमरों और लाइव सीसीटीवी सर्विलांस से मॉनिटरिंग की गई थी। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 270 सिटी कोऑर्डिनेटर, 894 ऑब्जर्वर और 38 फ्लाइंग स्क्वॉड भी तैनात किए गए थे। इसके अलावा, सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों की भी मदद ली गई।
JEE Main का अगला सत्र अप्रैल में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद छात्रों को JEE Advanced में बैठने का मौका मिलेगा।