राजदीप सरदेसाई बोले:–भारत की प्रगति आधुनिक सड़कों से नहीं,दूरदर्शी विचारों से होगी

Jaipur Rajasthan

प्रसिद्ध पत्रकार और लेखक राजदीप सरदेसाई ने कहा कि भारत का विकास सिर्फ आधुनिक बुनियादी ढांचे से नहीं, बल्कि दूरदर्शी विचारों से संभव होगा। JECRC यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम “DEMOCRACY: Journalism and India’s Future” में उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मोबाइल फोन से दूरी बनाकर रचनात्मक लेखन और गहन चर्चा पर ध्यान केंद्रित करें।

धैर्य और स्थिरता जरूरी

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तेज रफ्तार जिंदगी के कारण धैर्य खत्म हो रहा है, जबकि जीवन में स्थिरता बेहद जरूरी है। *भारत की आत्मा इसकी समावेशी संस्कृति में बसती है, इसलिए समाज, राजनीति और युवाओं को मिलकर देश के भविष्य पर मंथन करना चाहिए। उन्होंने *पढ़ने और लिखने को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी।

JECRC यूनिवर्सिटी में किताब लॉन्चिंग

राजदीप सरदेसाई ने अपने दौरे के दौरान “2024: The Election That Surprised India” किताब लॉन्च की और 100 से अधिक *हस्ताक्षरित प्रतियां छात्रों को भेंट की। इस मौके पर आयोजित पैनल चर्चा में *स्वाति साक्षी मिश्रा, संस्कृति करवानी और चैतन्य तिवारी ने भाग लिया।

यूनिवर्सिटी के छात्रों से की खास उम्मीद

यूनिवर्सिटी कैंपस का दौरा करने के बाद उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां के छात्र आने वाले वर्षों में समाज के लिए एक मिसाल कायम करेंगे। कार्यक्रम के अंत में JECRC यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन अमित अग्रवाल और स्टूडेंट अफेयर्स एंड डिजिटल स्ट्रेटेजीज के डायरेक्टर धीमंत अग्रवाल समेत कई फैकल्टी सदस्यों ने उनका स्वागत किया।