कोटा:-पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे खड़ीपुर गाँव पहुँची,जहां उन्होंने मोरपाल गुर्जर के परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान वे भावुक हो गई। परिजनों से बोली वसुन्धरा राजे बोली आहत हूँ मैं जैसे अपना बिछुड़ा हो पिछले दिनों मोर पाल पूर्व सीएम राजे की रैली में शम्भु पुरा गया था,जिसकी लौटते समय सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसके परिवार में अब पत्नी श्रीमती बीसरा बाई, 2 पुत्रियाँ लाई व गायत्री तथा पुत्र बलराम है। पूर्व सीएम ने घोषणा की कि तीनो बच्चों की पढ़ाई और शादी का ज़िम्मा उनका है। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के पुत्र बलराम को रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएँगे।
इसके लिए उन्होंने पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल और भाजपा नेता रूपेश शर्मा को ज़िम्मेदारी दी कि वे मोरपाल के परिवार के नियमित सम्पर्क में रहेंगे और समय-समय उनकी आवश्यकताओं से उन्हें अवगत करवाएँगे।पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत,ब्रजेश शर्मा ने भी स्वागत किया।
दिल्ली में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक राजे का दौरा रद्द
इससे पूर्व उनका कोटा शहर में रुकने का कार्यक्रम था,लेकिन दिल्ली में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक होने के कारण उनके कोटा शहर के सभी कार्यक्रम रद्द हो गए। वे झालावाड़ से सीधे खड़ी पुरा पहुँची और वहाँ से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली।उन्होंने झालावाड़ में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा के पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम बैरागी,डाबी भाजपा मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी,बुधपुरा सरपंच नेवालाल गुर्जर,डाबी भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष चैतन राठौर,सरपंच नेवा लाल गुर्जर दौरे में मौजूद थे ।