Jaipur : ज पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे रविवार को अचानक सुबह साढ़े 6 बजे सेंट्रल पार्क पहुँची।जहां उन्होंने 4 किमी लम्बी ब्रिस्क वॉक की।ब्रिस्क वॉक का यह सफ़र उन्होंने 38 मिनट में पूरा किया।इस बीच उन्होंने सेंट्रल पार्क स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन भी किए।
इस दौरान वे लोगों से मिली भी लेकिन उनके कदम नहीं रुके।वहाँ मोर्निंग वॉक कर रहे लोगों को पता चला तो वे उनके साथ चलने लगे।कई लोगों ने उनके साथ सेल्फ़ी ली और बात चीत भी की।लेकिन वे कहीं नहीं रुकी।बाद में जब उन्होंने सेंट्रल पार्क का एक राउण्ड पूरा कर लिया,तब इत्मिनान से लोगों से मिली।
उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है।सब स्वस्थ तो राजस्थान स्वस्थ।सब तंदुरुस्त तो हिन्दुस्तान तंदुरुस्त।
उन्होंने कहा कि वे नियमित व्यायाम और योगा करती हैं तथा ट्रेडमिल पर दौड़ती है।उनकी इस मोर्निंग वॉक की ख़ास बात यह थी कि न उन्होंने अपने साथ सुरक्षा कर्मियों को लिया।न ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को खबर होने दी।
वसुन्धरा राजे ने 3 हज़ार महिला पुरुषों की
ब्रेस्ट कैन्सर जागरूकता रैली को झंडी दिखाई
——————————————————-
राजे ने निम्स यूनिवर्सिटी द्वारा ब्रेस्ट कैन्सर के प्रति जागरूकता लाने के लिए एनबीईसी पिंक पावर रन को ऐल्बर्ट हॉल के पास झंडी दिखाई।यूनिवर्सिटी की निदेशक पल्लवी मिश्रा उनके साथ थी।इस दौड़ में आयोजन में 3 हज़ार से ज़्यादा महिला पुरुषों ने भाग लेकर न केवल ब्रेस्ट कैन्सर के प्रति महिलाओं को जागरूक,किया बल्कि वर्ल्ड रेकार्ड भी बनाया।इस आयोजन पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने प्रोविजनल सर्टिफ़िकेट भी दिया।