जयपुर:-पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा कि असंभव को संभव करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तासीर है। उन्होंने 9 साल के कार्यकाल में वो कर दिखाया,जो ग़ैर भाजपा के 9 प्रधानमंत्री नहीं कर पाए।
पूर्व सीएम राजे गुरुवार को झारखंड के बगोदर क़स्बे में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित महा जनसम्पर्क अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। इस कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा भी मौजूद थी। पूर्व सीएम राजे ने माँ छिन्न मस्तिका रजरप्पा की विशेष पूजा भी की।
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि मोदी अपने करिश्माई नेतृत्व के दम पर आज न केवल भारत में,बल्कि पूरे विश्व में सबसे ताकतवर नेता हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इन 9 सालों की विकास यात्रा में कोई व्यक्ति, कोई वर्ग,कोई भू-भाग और देश का कोई कोना पीछे नहीं छूटा।सब जगह विकास का कारवां पहुँचा।
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि भारत की जो जीडीपी 112 लाख करोड़ रुपये थी,आज 272 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। यूपीए सरकार में आम आदमी की सालाना आय 80 हजार रुपये थी।अब वह बढ़ कर 1 लाख 70 हज़ार रुपये हो गई।
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि यूपीए सरकार में किसानों की हर माह कमाई 6 हजार 425 रु. थी,आज 10 हज़ार 248 रुपये है। जो गरीबी का आंकड़ा यूपीए सरकार के समय साढ़े 22 प्रतिशत था,वह घटकर अब 10 प्रतिशत से नीचे आ गया।इससे पूर्व वे जैन तीर्थ नगरी मधुबन और समेद शिखर जी परिसर पहुंची और जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज से आशीर्वाद लिया।