राजेंद्र राठौड़ ने कहा-भजनलाल सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाएं:डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए घर-घर पीले चावल बांटने का आह्वान किया

Jaipur Rajasthan

जयपुर, 14 दिसम्बर 2024: राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर 17 दिसम्बर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी सभा की तैयारी को लेकर भाजपा ने जिला जयपुर शहर, जयपुर देहात दक्षिण और जयपुर देहात उत्तर में बैठकों का आयोजन किया। इन बैठकों में भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

राजेंद्र राठौड़ ने बैठक में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान आगमन ऐतिहासिक अवसर है। हम सभी का कर्तव्य है कि उन्हें गर्मजोशी से स्वागत करें और इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने में अपना योगदान दें।” उन्होंने आगे कहा कि आगामी 15 दिसम्बर को तीनों जिलों में मंडल बैठकों का आयोजन होगा, जिनमें पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के आगमन के लिए जनसंपर्क करेंगे और लोगों को सभा में शामिल होने का निमंत्रण देंगे।

भजापा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं से अपील की, “प्रधानमंत्री के आगमन पर घर-घर जाकर पीले चावल बांटें और सभी को सभा में आने के लिए निमंत्रण दें। हमें भजनलाल सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाना है।” उन्होंने सभी मोर्चा पदाधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सभा में उपस्थित हो।

बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, जिला जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष श्याम शर्मा, जयपुर देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर, विधायकगण, नगर निगम महापौर, उपमहापौर रामचरण बोहरा, जिला पदाधिकारी, पार्षदगण और मंडल अध्यक्ष तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।