अडानी समूह ने राजस्थान में कितना निवेश कहां किया और सरकार ने क्या रियायत दी सीएम गहलोत जारी करें श्वेत पत्र:-राजेंद्र राठौड़

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-अडानी समूह की ओर से राजस्थान में किए गए निवेश को लेकर भाजपा विधायक दल उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछते हुए कहा कि अडानी समूह को राजस्थान में कहां-कहां कितनी जमीन दी गई है और क्या रियायतें दी गई हैं, इस पर उन्हें श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

रविवार को भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि एक तरफ तो राहुल गांधी अडानी समूह को लेकर लगातार हमलावर रहते हैं।  उन्होंने कहा कि लेकिन राजस्थान में अडानी समूह की ओर से किए गए निवेश को लेकर चुप्पी साधे रहते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि अडानी समूह को राजस्थान में क्या-क्या रियायत दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए।
भाजपा विधायक दल के उपनेता राठौड़ ने रविवार को  देशभर में हो रहे कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन को भी पूरी तरह से फेल करार दिया। उन्होंने कहा कि जयपुर में ही कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन फेल हो गया जहां पर चुनिंदा लोग ही धरने में पहुंचे थे। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एक न्यायिक फैसले के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं, देश और प्रदेश की जनता इन्हें देख रही है।