झालावाड़/जयपुर :- पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस की इस सरकार ने जनता की नहीं,खुद की परवाह की।जनता के लिए नहीं,खुद के लिए काम किया।लोगों को बचाने के बजाय खुद को बचाने में पूरे चार साल लगा दिये।इस सरकार के ख़िलाफ़ यह जन आक्रोश भाजपा और जनता में ही नहीं,खुद कांग्रेस के नेताओं,कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों में भी है। राजे झालरापाटन विधान सभा क्षेत्र के कनवाड़ी गाँव में राम कुंड बालाजी नामक स्थान से जन आक्रोश रैली को वर्चुअली सम्बोधित कर रही थी।उन्होंने कहा कि यह सरकार झालावाड़ की उपेक्षा इसलिए कर रही हैं,क्योंकि भाजपा,मैं और सांसद दुष्यंत सिंह यहाँ से है।
श्रीमती राजे ने चुटकी लेते हुए कहा कि हाँ चार साल बाद दो चार दिन पहले ज़रूर यहाँ की सड़के चमाचम हो गई,लेकिन आम के लिए नहीं।ख़ास मेहमान के लिए।वे जहाँ से गुजर रहें हैं,वहाँ विकास।
जो घरेलू बिजली गाँवों में कभी आती थी,कभी नहीं।वो इस क्षेत्र में ख़ास मेहमान के आने के कारण 24 घंटे जलने लगी,पर चार दिन की चाँदनी और फिर अंधे
री रात।मेहमान गए और विकास ग़ायब।उन्होंने कहा कि आप चिंता न करें अंधेरा छँटेगा,सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।
ये थे मौजूद-पूर्व विधायक ममता शर्मा,आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा,ज़िला प्रमुख प्रेम बाई डांगी,पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा व कन्हिया लाल पाटीदार,नगर परिषद चेयरमेन प्रदीप सिंह राजावत,झालरापाटन नगर पालिका अध्यक्ष हर्षा जैन, दिनेश करावन सहित कई भाजपा नेता।