जयपुर:-राजस्थान सरकार साइबर तथा डाटा सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में ‘राजीव गांधी आईटी विकास एवं ई-प्रशासन केंद्र’ बनाएगी. इसके लिए कुल 147.55 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह केंद्र जयपुर के झालाना डूंगरी क्षेत्र स्थित खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में स्थापित होगा. इसके लिए वर्ष 2023-24 में 100 करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा.
डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया जाएगा:
बयान में कहा गया कि आईटी विकास केंद्र में ब्लॉकचेन, साइबर व डाटा सुरक्षा के लिए डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया जाएगा. केंद्र में ई-प्रशासन को मजबूत करने के लिए जरूरी आईटी उत्पादों और समाधान को विकसित करने के लिए उपकरण और सॉफ्टवेयर उपलब्ध होंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में राजीव गांधी आईटी विकास एवं ई-प्रशासन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की थी.