राजसीको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा का अमृतसर में एक्सीडेंट,सिर में आई चोट,अस्पताल में किया भर्ती,स्थिति सामान्य,सीएम गहलोत ने कुशल क्षेम पूछी,पंजाब प्रतिपक्ष नेता बाजवा ने की मुलाकात

National

राजस्थान लघु विकास निगम (राजसीको) के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा रविवार को सुबह अमृतसर में एक्सीडेंट के चलते सिर में चोट आईऔर उन्हें अस्पताल में भर्ती  किया गया है।  सिर में चोट आई है और कुछ टांके लगे हैं। 

सूचना के बाद पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष  प्रताप बाजवा ने मुलाक़ात की।उन्होंने डॉक्टर से बातचीत कर इलाज का बेहतर इंतजाम किया।  सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यसभा के सदस्य राघव चड्ढा ने भी कुशल क्षेम पूछी।

राजीव अरोरा ने भी इस घटना की ट्वीट का जानकारी दी और कहा कि सिर में चोट आई है लेकिन फ़िलहाल कोई चिंता का विषय नहीं है वाहे गुरु की कृपा से वे बच गए हैं। उन्हें कुछ दिन अस्पताल में आराम करना पड़ेगा और उसके बाद वे  स्वास्थ्य लाभ के बाद जयपुर आ जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे उन सभी की दुआओं से बचे हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे इस तरह की कामना की है।