रक्षाबंधन 2024 का शुभ मुहूर्त

Religion

राखी बांधने का मुहूर्त:-(19 अगस्त 2024)

सूण जिमाना:-सोमवार,19 अगस्त 2024 को दोपहर 01:32 नागलोक की भद्रा रहेगी,अत:दोपहर 01:32 के पूर्व भी सूण जमा सकते है क्योंकि यहाँ नागलोक की भद्रा है जो शुभफलदायी है

बांधने का मुहूर्त (19 अगस्त 2024):-श्रावण शुक्ल पूर्णिमा,सोमवार दिनांक 19 अगस्त 2024 को पूर्णिमा तिथि रात्रि 11:55 तक है ,अत: इसी दिन रक्षाबंधन(राखी) का पर्व मनाया जाएगा I इसमें भद्रा का त्याग करना चाईए I 19 अगस्त 2024 को भद्रा दोपहर 01:32 बजे तक है I अत:सूण जिमाने के बाद अपराह काल का समय दोपहर 01:48 से सांय 04:22 तक तथा प्रदोष काल का समय सांय 06:57 से रात्रि 09:10 तक है I चर-लाभ-अमृत का चौघड़िया दोपहर 02:07 से रात्रि 08:20 तक भी श्रेष्ठ समय होगा I