जयपुर, 7 अक्टूबर। लक्ष्मण डूंगरी के खोल में विराजे खोले के हनुमान जी शनिवार 8 अक्टूबर से नौ दिवसीय प्रभु राम की कथा सुनेंगे। जोधपुर के विभूषित मुरलीधर जी महाराज अपने श्रीमुख से श्री राम कथा दोपहर 1 बजे शुभारम्भ करेंगे।
श्री न र व र आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि समिति व मंदिर के संस्थापक पं. राधेलाल चौबे (ब्रह्मलीन) की प्रेरणा से मंदिर परिसर में हर वर्ष कथा का आयोजन भव्य तरीके से करते आ रहे हैं। इस बार मानस कथा व्यास अनन्त श्री विभूषित संत श्री मुरीधर महाराज जोधपुर के मुखारविंद से रसमयी वाणी में श्री राम कथा दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक नौ दिन की जायेगी। कथा के दौरान श्रीराम के जन्म, बालकाल, विवाह, वन प्रस्थान, सीताहरण, हनुमान जी से भेंट, सीता खोज, राम रावण युद्ध प्रसंगों का महाराज रसमयी वाणी में प्रस्तुति देंगे। समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि श्री राम कथा के लिए मंदिर परिसर में विशाल पण्डाल बनाया गया है, पण्डाल में महिलाओं व पुरुषों के बैठन के लिए पृथक-पृथक व्यवस्था की गई है। कथा में आने वाले भक्तजनों के लिए नि:शुल्क पार्किंग व पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि किसी को असुविधा नहीं हो।