रामूराम के बेटा-बेटी बोले- अभी कई SI ट्रेनिंग में:पिता समेत दोनों को कोर्ट में पेश किया;पूछताछ में माना नकल की थी

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को पिछले रविवार को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले एसओजी ने शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से 5 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया था। इनमें रामू राम राईका के बेटा-बेटी भी शामिल थे।

7 सितंबर शनिवार को रामूराम राईका को उसके बेटे देवेश और शोभा राईका समेत 5 ट्रेनी एसआई को एसओजी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को 10 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया है। एसओजी ने कोर्ट में बताया कि कैसे राईका ने मिली भगत कर पेपर लीक किया था। वहीं रिमांड एसओजी को पूछताछ में इन आरोपियों ने ये भी बताया कि अब भी फर्जी तरीके से परीक्षा पास कर चुके एसआई आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

रामूराम राईका से पूछा इसके पीछे कौन, कई ट्रेनी एसआई रडार पर

एसओजी से मिली जानकारी के अनुसार राईका ने रिमांड में कई परीक्षाओं के पेपर लीक से जुड़ी कई जानकारी एसओजी से शेयर की है। इसमें पूछा गया कि कैसे पेपर लीक किया जाता था ? इसके पीछे कौन लोग शामिल है ? इन सवालों पर पूर्व सदस्य राईका ने एसओजी को कई इनपुट दिए है, जिसे अब वैरिफाई करवाया जा रहा है।

वहीं 5 ट्रेनी एसआई ने भी कई अहम जानकारी एसओजी को दी है। बताया जा रहा है कि इसमें सबसे बड़ा इनपुट ये मिला है कि अब भी आरपीए में ऐसे एसआई ट्रेनिंग कर रहे हैं जो नकल या किसी ओर माध्यम से परीक्षा पास कर ट्रेनिंग तक पहुंचे। एसओजी इन पांचों एसआई से मिली जानकारी के बाद उसे वैरिफाई कर रही है। सूत्रों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में एसओजी एक बार फिर से आरपीएस में जाकर ट्रेनी एसआई पर कार्रवाई कर सकती हैं।

अब तक 42 ट्रेनी एसआई हो चुके हैं गिरफ्तार

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 42 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी। रविवार को गिरफ्तार हुए पांच सब इंस्पेक्टर में शोभा राईका, देवेश राईका, मंजू देवी, अविनाश और विजेंद्र शामिल हैं।

रामू राम राईका आरपीएससी सदस्य रहा

रामू राम राईका जुलाई 2018 से जुलाई 2022 तक आरपीएससी के सदस्य रहा था। राईका ने लीक पेपर अपनी बेटी शोभा राईका और बेटे देवेश राईका को दिया। इस एग्जाम में राईका की बेटी शोभा को 5वीं व बेटे देवेश को 40वीं रैंक मिली थी। तीनों एसओजी की रिमांड पर हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है।