रणथम्भौर के खूंखार बाघ की उदयपुर में मौत:मरने से पहले पॉन्ड में बैठा,वनकर्मियों के शोर मचाने पर भी नहीं उठा

Rajasthan Rajasthan-Others Udaipur

सवाई माधोपुर:-3 लोगों की जान ले चुका रणथम्भौर (सवाईमाधोपुर) सेंचुरी का सबसे खूंखार बाघ टी-104 (चीकू) की मौत हो गई है। चीकू को मंगलवार को ही रणथम्भौर से उदयपुर की सज्जनगढ़ सेंचुरी में शिफ्ट किया गया था। बाघ को मंगलवार की रात 8 बजे रिलीज किया गया था। उसके बाद पॉन्ड में पानी पीकर लेट गया। वन विभाग ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।

बाघ को रणथम्भौर के भिड नाके पर बने पिंजरा (एनक्लोजर) में मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर ट्रेंकुलाइज किया गया था। इसके बाद सुबह करीब आठ बजे रणथम्भौर से उदयपुर के लिए रवाना किया गया था। वन विभाग की टीम दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच बाघ को लेकर उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंची थी। उसे पिंजरे में ही रखकर मॉनिटरिंग की गई। रात करीब आठ बजे उसे पिंजरे से निकालकर बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ा गया।

पॉन्ड में जाकर पानी में बैठा
वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार, चीकू (बाघ) रात करीब रात दस बजे वहां बने एक पॉन्ड में जाकर पानी में बैठ गया। करीब एक घंटे तक पानी में बैठने के बाद बाघ देर रात 11 बजे के करीब पानी से निकलकर एक जगह पर जाकर बैठ गया। इस दौरान वन विभाग की ओर से बाघ की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी।

लेटे बाघ को देख अनहोनी का शक
गश्त कर रहे वन कर्मी रात करीब रात साढ़े ग्यारह बजे वापस बाघ को देखने आए तो वह लेटा हुआ था। इससे वन कर्मियों को अनहोनी होने का शक हुआ। वन कर्मियों ने शोर मचाकर बाघ को उठाने की कोशिश लेकिन उसने मूवमेंट नहीं किया। पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि अब तक इस संबंध में सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के अधिकारियों की ओर से स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो अब टी-104 दम तोड़ चुका है।

वन विभाग ने बाघ को बताया था स्वस्थ
रणथम्भौर से बाघ को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क रवाना करने के बाद बाघ को पूरी तरह से स्वस्थ बताया गया था, लेकिन कुछ ही घटों में बाघ की मौत होने से वन विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि अब तक वन विभाग की ओर से बाघ की मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व प्रथम के DFO मोहित गुप्ता का कहना है कि उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघ टी-104 की मौत की सूचना मिली है। मुझे मामले की अधिक जानकारी नहीं है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा मौत के कारण का खुलासा
उदयपुर की सज्जनगढ़ सेंचुरी के डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि टाइगर टी—104 की मौत का बुधवार अलसुबह पता लगा। गर्मी ज्यादा होने पर उसे रणथम्भौर से एसी वाहन में सड़क मार्ग से उदयपुर लेकर आए थे। रात में पानी पीया और थोड़ा खाना भी खाया था। उसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।