जयपुर:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आगामी 4 जून से राजस्थान के पांच दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। 4 जून से 7 जून तक हिंडौन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 40 वर्ष से कम आयु के कार्यकर्ताओं के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे 8 और 9 जून को उदयपुर में 40 वर्ष से अधिक उम्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय वर्ष विशेष प्रशिक्षण के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
क्षेत्रीय संघ संचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भागवत पूरा समय संघ शिक्षा वर्ग में आए शिक्षार्थियों के साथ रहेंगे। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है इस अवसर पर हिंदुओं के शिक्षा वर्ग परिसर में एक पौधा भी लगाएंगे । उन्होंने बताया कि ग्रीष्मावकाश में कार्यकर्ताओं के शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण के लिए 3 सप्ताह के संघ के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ही भागवत आ रहे हैं।