राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार, रवि शंकर प्रसाद ने गिनाए कांग्रेस के घोटाले

Front-Page National Politics

New Delhi : संसद के बजट सत्र में आज राहुल गांधी ने अग्निवीर और अदाणी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने अदाणी के लिए का नियम बदलने, CBI-ED का दबाव डालकर दिलवाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कई सवालों के साथ पूछा कि अदाणी ने BJP को पिछले 20 साल में कितने पैसे दिए? इसी बयान पर BJP नेता रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी के बयान की निंदा की। सदन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि “हम आज संसद में बोलते हुए हमारी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों की निंदा करते हैं। मुझे उन्हें याद दिलाना है कि पूरा गांधी परिवार जमानत पर है।

इसके बाद रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस की सरकार में हुए घोटालों को गिनाते हुए कहा कि “मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं? 2G स्पेक्ट्रम घोटाला, जिसमें पिक एंड चूज के आधार पर लाइसेंस जारी किए गए। बोफोर्स घोटाला, जिसमें तो राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर ही आरोप है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपके परिवार का इतिहास रहा है भ्रष्टाचार करना और भ्रष्टाचार करने वालों को संरक्षण देना।”

हमें खड़े होकर राहुल गांधी को खड़े होकर दिखाना पड़ा नियम: रवि शंकर प्रसाद
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने नियमों की अवहेलना की और बिना किसी दस्तावेज के उन्होंने अभद्र टिप्पणी की। पूरी उनकी टिप्पणी गाली गलौच थी, हमें खड़े होकर उन्हें नियम दिखाना पड़ा। राहुल गांधी के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि UPA की सरकार में एयरपोर्ट दिए गए कि नहीं दिए गए। उसको गिनाया जाए क्या? बिना किसी दस्तावेज के एक हवाई किला बना कर अरोप लगाए हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *