जयपुर, 31 अक्टूबर। राजस्थान आवासन मण्डल आयुक्त श्री पवन अरोडा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के पुनीत अवसर पर सोमवार को यहां मण्डल मुख्यालय ”आवास भवन“ में कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। श्री अरोडा ने सभी कार्मिकों से इस शपथ की मूल भावना को आत्मसात करने तथा राष्ट्रीय एकता दिवस (लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस) के संदेश को जन-जन तक फैलाने में सदैव समर्पित रहने का आव्हान किया।
इस अवसर पर सचिव श्रीमती संचिता विश्नोई, मुख्य अभियन्ता श्री के.सी. मीणा एवं श्री जी.एस. बाघेला, मुख्य सम्पदा प्रबंधक श्रीमती प्रीति सिंह पंवार सहित मुख्यालय केे विभिन्न प्रकोष्ठों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित रखने की शपथ ली।
मुख्यालय के साथ-साथ मण्डल के सभी वृत्त एवं खण्ड कार्यालयों में भी लौहपुरूष सरदार पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का संकल्प लिया।