RBI गवर्नर ने मंदी को लेकर कही बड़ी बात, बोले- भारत की स्थिति अलग, मंदी की संभावना कम

Business Front-Page

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारत में मंदी की आशंका को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि महंगाई (inflation) को कम करने के लिए वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैकों की ओर से ब्याज दर में इजाफा होने के कारण हार्ड लैंडिंग ने मंदी के खतरे को बढ़ा दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि भारत की स्थिति इससे काफी अलग है और अभी मंदी की संभावना नहीं है।

हैदराबाद में आरबीआई के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनामिक एंड पालिसी रिसर्च (DEPR) के वार्षिक सम्मलेन को शक्तिकांत दास संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। महंगाई पर बोलते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि विकसित अर्थव्यस्थाओं में महंगाई अस्थाई नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका (America) के केंद्रीय बैंक Fed की ओर से ब्याज दरों में वृद्धि करने से अमेरिकी डॉलर की कीमतों में इजाफा हुआ है।

सम्मेलन में महंगाई को काबू में करने को लेकर लोगों को संबोधित करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा, “जून 2016 से फरवरी 2020 तक औसत महंगाई 3.9 प्रतिशत रही थी। यह उस समय शोध का मुद्दा बन गया था कि आखिर ऐसे कौन से कारण थे, जो उस समय महंगाई काबू में रही थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *