Ajmer : राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अपनी वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। आपको बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षााएं 100 फीसदी सिलेबस के साथ होंगी और बोर्ड पिछले साल के एग्जाम पैटर्न को नहीं अपनाएगा। बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न निकाला है। बोर्ड ने दसवीं और 12वीं दोनों क्लासों के लिए सिलेबस जारी किया है। जो स्टूडेंट्स सिलेबस डाउनलोज करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर इसे देश सकते हैं। नीचे दिए गएलिंक पर क्लिक करके बी 10वीं और 12वीं का सिलेबस चेक किया जा सकता है।
इसके अलावा राजस्थान परीक्षा 2023 के लिए आवेदन तिथि भी कल खत्म हो रही है, उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपये तथा स्वयंपाठी के लिए 650 रुपये नर्धिारित है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने संबंधी जानकारी के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम में दूरभाष नंबर 0145-2632866, 2632867 व 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है।