राज्यसभा की एक समिति ने केंद्र सरकार से आयुष्मान भारत योजना में बदलाव करने की सिफारिश की है। समिति ने कहा है कि मुफ्त इलाज की उम्र सीमा को 60 वर्ष किया जाए और इलाज के लिए दी जाने वाली 5 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाए।
अभी किन्हें मिल रहा है फायदा?
फिलहाल, इस योजना का लाभ 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा है। समिति का मानना है कि अगर उम्र सीमा घटाई जाती है और बीमा राशि बढ़ाई जाती है, तो अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
सरकार ने 2023 में किया था विस्तार
केंद्र सरकार ने पिछले साल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का विस्तार कर AB-PMJAY वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को कवर किया था।
क्या है आयुष्मान योजना?
आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो देश के 40% गरीबों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है। इसे 2017 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत शुरू किया गया था। हालांकि, कुछ राज्यों, जैसे पश्चिम बंगाल, ने इस योजना को लागू करने से इनकार कर दिया है और अपनी खुद की स्वास्थ्य योजनाएं चला रहे हैं।
किन बीमारियों का इलाज शामिल?
इस योजना के तहत सरकारी और चुनिंदा निजी अस्पतालों में इलाज संभव है। भर्ती होने से 10 दिन पहले और 10 दिन बाद तक का खर्च योजना में कवर किया जाता है। पुरानी बीमारियां, ऑपरेशन, मेडिकल जांच और ट्रांसपोर्ट खर्च भी इसमें शामिल हैं। अब तक 5.5 करोड़ से अधिक लोग इस योजना के तहत इलाज करा चुके हैं।