मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों के प्रतिनिधियों के एक दल ने सोमवार को राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा से मुलाकात की। इस प्रतिनिधि दल ने अरोड़ा से मालवीय नगर क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों का नियमन करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
राजसीको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने इस विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रतिनिधि मण्डल की यूडीएच सलाहकार जीएस संधु के साथ बैठक आयोजित करवाई। जहां विभिन्न कॉलोनियों के प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी-अपनी समस्याओं को सामने रखा।
लाल बहादुर नगर समिति के अध्यक्ष राजेश मोहन मित्तलऔर सचिव ओम चौधरी ने बताया कि स्कीम की समस्त भूमि आवाप्ती से मुक्त है, तथा स्कीम 60 : 40 के अनुपात से विकसित की गई है। इस स्कीम की 35 प्रतिशत भूमि पहले से ही सड़कों में तथा 5 प्रतिशत भूमि पार्कों आदि के उपयोग में आती है। प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि इन सभी कॉलोनियों के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे जारी किए जाने चाहिए।लाल बहादुर नगर ,श्री विहार ,लालकोठी स्कीम की 18 कॉलोनियों और स्वेज़ फ़ार्म के पदाधिकारी शामिल थे ।
कृषि भूमि ,अवाप्त व अनावप्त भूमि पर बसी कॉलोनियों की लंबे समय से नियमन की माँग कर रहे हैं । मालवीय नगर क्षेत्र में पिछले कई दशकों से जस की तस बनी हुई इस जन समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए अरोड़ा ने सरकार को उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति बनाने के लिए सिफ़ारिश भेजने तथा शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया।