दूदू जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह:उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया ध्वजारोहण

Front-Page Rajasthan Rajasthan-Others

दूदू:-जिले में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथिय में गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूदू के खेल मैदान में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री ने प्रातः 9 बजकर 30 मिनिट पर ध्वजरोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में आरएसी/पुलिस दल दूदू तथा स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल द्वारा मार्च पास्ट एवं बैंड वादन किया गया।इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल योगी ने महामहीम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन किया।गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम व संयुक्त मार्च पास्ट की सराहना करते हुए सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सभी शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही संविधान निर्माताओं को नमन किया।

समारोह में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण केन्द्र सरकार द्वारा लिए कई ऐतिहासिक निर्णयों से दुनिया भारत की ओर देख रही हैं। आजादी के अमृत काल में देश सुरक्षा,शिक्षा,कला, संस्कृति, व्यापार, चिकित्सा,परिवहन,खेल,उद्योग,महिला सशक्तीकरण, स्वदेशी रोजगार जैसे सभी क्षेत्रों में निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा की देश के विकास के लिए नई विदेश नीति,नई सुरक्षा नीति तथा नई शिक्षा नीति जैसी नीतियां बनाई गई हैं। साथ ही समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं व अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे देश का सम्पूर्ण विकास हो रहा हैं।

कार्यक्रम में उन्होंने राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत लिए निर्णयों के बारे में बताते हुए कहा की पेपर लीक की रोकथाम के लिए SIT का गठन किया गया हैं जो अतिशीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी। साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रु में गैस सिलेंडर दिया जा रहा हैं तथा अवैध खनन रोकने के लिए जिला कलेक्टर की निगरानी में संयुक्त जांच दल का गठन किया गया हैं। लोकतंत्र की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मीसा बंदियों की पेंशन शुरू की गई हैं व आयुष्मान भारत योजना के ईलाज की सीमा 25 लाख तक करते हुए 75 हजार स्वास्थ्य मेलों का आयोजन होगा और 1 करोड़ पात्र सदस्यों को कार्ड वितरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश में 11 हजार 478 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें अब तक 3 करोड़ 29 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।साथ ही देश में पहला स्थान प्राप्त करते हुए 10.11 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की राज्य में पर्यटन व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अयोध्या में बने राम मंदिर व रामलाला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई व शुभकामनाएं दी।

गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला प्रशासन, उपस्थित जनसमूह व प्रतिभागियों को बधाई देते हुए वीरांगनाओ को प्रणाम किया।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा वीरांगना सरोज देवी को सम्मानित किया गया। साथ ही विशिष्ठ सेवाओं व उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए कार्मिकों,छात्र छात्राओं,पत्रकारों व समाजसेवी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों के माध्यम से विभागीय कार्यों व योजनाओं के बारे में बताया गया। विभागीय झांकियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रथम स्थान पर कृषि विभाग, द्वितीय स्थान पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , तृतीय स्थान पर संयुक्त चिकित्सा व परिवहन विभाग को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जिला कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल योगी,सभापति कमलेश देवी,दूदू प्रधान रवि चौधरी, उप सभापति अमित जोशी,उप प्रधान कैलाश चौधरी, मौजमाबाद प्रधान उगांता सुकरिया,उप प्रधान रामधन अहलावत सहित अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहें।