SMS अस्पताल में काम पर लौटे रेजिडेंट्स डॉक्टर:कल भी रहेगी प्राइवेट डॉक्टर्स की महारैली, सभी सरकारी अस्पतालों की सर्विस आई पटरी पर

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में जयपुर में चल रही रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की हड़ताल आज खत्म हो गई। इसके साथ ही मेडिकल व्यवस्थाएं वापस पटरी पर आनी शुरू हो गई। प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल सवाई मानसिंह (एसएमएस) में आज रेजिडेंट्स ओपीडी और आईपीडी में आए। मरीजों को देखा। हालांकि महावीर जयंती के छुट्‌टी होने के कारण ओपीडी में सामान्य दिनों के मुकाबले मरीजों की भीड़ कम रही। इधर प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का विरोध अब भी जारी है। विरोध कर रहे डॉक्टर्स के संगठन ने कल (4 अप्रैल को) जयपुर में एक बार फिर महारैली बुलाई है, जो सुबह 10 बजे निकाली जाएगी।

रेजिडेंट्स के काम पर लौटने के साथ ही एसएमएस हॉस्पिटल के अलावा एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच दूसरे हॉस्पिटल (जनाना, सांगानेरी गेट, जेके लॉन, कावंटिया, गणगौरी समेत अन्य) हॉस्पिटल में मरीजों के भर्ती होने और उनके इलाज की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। पहले एसएमएस में जहां हर रोज 400 से ज्यादा ऑपरेशन अलग-अलग डिपार्टमेंट की ओटी में होते थे। वह पिछले दिनों हड़ताल के कारण कम होकर 150 से 200 के बीच रह गए थे। केवल इमरजेंसी में आने वाले मरीजों और ज्यादा क्रिटिकल मरीजों का ऑपरेशन ही किया जा रहा था।

बता दें कि राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में 20 मार्च से रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी थी। इन डॉक्टरों ने प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों का समर्थन करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया था। पहले पिछले सप्ताह गुरुवार को रेजिडेंट्स डॉक्टर्स का एक गुट सरकार से वार्ता के बाद वापस काम पर लौट आया था, लेकिन दूसरे गुट ने विरोध जारी रखा था। रविवार को वार्ता के बाद वे भी वापस काम पर लौट आए।

काली पट्‌टी बांधकर जताया विरोध

रेजिडेंट्स भले ही आज से काम पर लौट गए हो, लेकिन उनका राइट टू हैल्थ बिल को लेकर सांकेतिक विरोध अब भी जारी है। रेजिडेंट्स ने आज हाथों पर काली पट्‌टी बांधकर अपना विरोध जताया। जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने बताया- सरकार अगर रेजिडेंट्स की मांगों पर जल्द से जल्द पूरा नहीं करती तो वे वापस आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं।

कल निकाली जाएगी महारैली

बिल के विरोध में कल प्राइवेट डॉक्टर्स एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसाइटी के सेक्रेटरी डॉ. विजय कपूर ने बताया- जिस तरह की रैली 27 मार्च को निकाली गई थी, उसी तरह कल भी निकाली जाएगी। रैली सुबह 10 बजे रेजिडेंट्स हॉस्टल ग्राउण्ड एसएमएस मेडिकल कॉलेज से निकाली जाएगी। जो टोंक रोड, महारानी कॉलेज, अशोक मार्ग, राजपूत सभा भवन, पांच बत्ती, एमआई रोड, अजमेरी गेट, न्यू गेट, अल्बर्ट हॉल होते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से डॉक्टर्स को बुलाया गया है।

डी-एम्पेनेलमेंट के लिए आवेदन

डॉ. कपूर ने बताया- जयपुर के 218 हॉस्पिटल संचालकों ने सरकारी स्कीम्स (चिरंजीवी, आरजीएचएस) को बंद करने के लिए अपनी लिखित सहमति दे दी है। आज भी राज्य अन्य 21 जिलों के 100 से ज्यादा प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने इन सरकारी स्कीम्स को डी-एम्पेनेलमेंट करने के लिए लिखित में आवेदन कर दिया है।