मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर मे मुख्य सड़क पर जाम लगने से सांगानेर के निवासी परेशान

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-जयपुर का सांगानेर भले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का चुनावी क्षेत्र बन गया हो लेकिन यहाँ के निवासी सड़कों पर आए दिन लगने वाले जाम से परेशान हैं. मुख्य सड़क ही नहीं बल्कि अंदर की सड़कें और गलियों में कमोबेश यही स्थिति है. रीको फ्लाईओवर से नीचे सांगानेर रेलवे स्टेशन और आनन्दा सिटी समेत कई कालोनियों को जोड़ने वाले सड़क पर भी हालात खराब हैं. संकरी रोड पर ट्रेवल्स की बसों का जमावड़ा लग रहता है जिससे आने जाने वालों को बेहद असुविधा होती है. वहीं पास में स्थित सीमेंट गोदाम में सीमेंट परिवहन के लिए लगे ट्रेलर भी बोरियों से लदे हुए दिन रात खड़े रहते हैं जो वाहन चालकों के लिए एक बड़ी समस्या है. इन बसों और ट्रेलरों के कारण रोड पर जाम भी अकसर लग जाता है जिससे वहां सड़क पर राहगीरों में आपस में विवाद की स्थिति पैसा हो जाए है और कभी कभी तो दोपहिया वहां चालकों का फोर व्हीलर्स वालों से झगड़ा तक हो जाता है. सुबह और शाम को जाम की स्थिति अक्सर देखने में आती है. जेडीए ट्रैफिक पुलिस को इस ओर ध्यान देना चाहिए

रीको पुलिया से रामपुरा फाटक तक रोड़ लाइट्स का नामू निशान नहीं है और अगर लाइट के खंबे है तो उनमें लाइट नहीं है ऐसे मे स्थानीय लोग ने कई बार प्रशासन को बोला लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। रात को देर से काम से लौटने वाले लोगों को दिक्कत होती है।