जयपुर:-मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने दायित्वों का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा से करें। उन्होंने समारोह में आमजन की उत्साह से पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समारोह के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए।
सीएस शर्मा शुक्रवार को शासन सचिवालय में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहीं थीं।
सीएस शर्मा ने कहा कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह परम्परागत रूप से राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग प्राथमिकता से अपने दायित्वों को पूरा करें। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय प्रतिनिधियों से समारोह के बेहतर आयोजन के लिए सुझाव भी लिए। बैठक में संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।