पंत को BCCI ने फिट घोषित किया:कहा- IPL में विकेटकीपिंग और बैटिंग के लिए तैयार ऋषभ

National Sports

Mumbai : दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। उन्हें BCCI ने फिट घोषित किया। BCCI ने ही बताया कि गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव IPL के शुरुआती 2 मैच नहीं खेल सकेंगे। वह अब तक सर्जरी कराने के बाद रिकवर नहीं हो सके।

पंत IPL के लिए फिट- BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी की इंजरी पर अपडेट दिया। बोर्ड ने बताया, 14 महीने के लम्बे रिहैब और रिकवरी प्रोसेस के बाद ऋषभ पंत अब विकेटकीपिंग और बैटिंग करने के लिए फिट हैं। वह IPL 2024 में हिस्सा ले सकते हैं।

शमी और प्रसिद्ध टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे
बोर्ड ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी फिलहाल इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी IPL में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। प्रसिद्ध ने 23 फरवरी को सर्जरी कराई। दूसरी ओर शमी ने भी फरवरी के आखिरी सप्ताह में ही सर्जरी करवाई। दोनों को फिट होने में सितंबर तक का समय लग जाएगा।