चूरू जिले के सरदारशहर में 3 दिसंबर की रात एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना रात करीब ढाई बजे चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर बुकनसर फांटा के पास हुई।
हादसे में एक टाटा सफारी और एक कैंटर की आमने-सामने टक्कर हो गई। सफारी गाड़ी में सवार लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफारी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी, जिसके बाद लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला जा सका।
घायलों को सरदारशहर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में कमलेश (26), राकेश (25), पवन (33) और धनराज शामिल हैं, जो बीकानेर और सीकर से संबंधित थे।
दुर्घटना के बाद, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बीकानेर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और मोड़ के कारण हुआ। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, हादसा इतनी भयंकर था कि चार लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।
इस घटना में दो घायलों में से एक का इलाज बीकानेर में जारी है, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।