जयपुर का पृथ्वीराज नगर एक बार फिर चर्चा में है। आज जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम यहां 200 से ज्यादा मकान और दुकानों को तोड़ रही है।
न्यू सांगानेर रोड (मानसरोवर) से वंदे भारत रोड तक प्रस्तावित 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने के लिए करीब 2.5 किलोमीटर एरिया में कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, जेडीए ने कोर्ट के आदेश के बाद इन प्रभावितों को धारा 72 का नोटिस जारी करके खुद के स्तर पर 17 जून तक निर्माण हटाने का समय दिया था।
जेडीए के पृथ्वीराज नगर जोन दक्षिण से नोटिस जारी कर 17 जून तक का समय दिया गया था। इसके बाद भी प्रभावित निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद जेडीए प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई करके निर्माण हटाना शुरू किया।
चार दिन चलेगी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
- जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य नियंत्रक अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि लगभग ढाई किलोमीटर की इस रोड से अवैध निर्माण हटाने में चार दिन का वक्त लग सकता है।
- आज इस कार्रवाई को शुरू किया गया है। 21 तारीख तक इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दे दिया जाएगा। हमने पुलिस विभाग से भी 21 तारीख तक के लिए अतिरिक्त जाता मांग रखा है।
- शर्मा ने कहा कि लगभग दो दर्जन ऐसे निर्माण भी है, जहां हाई कोर्ट से स्टे है। ऐसे में फिलहाल इस कार्रवाई में उन निर्माण को छोड़ दिया जाएगा। बाकी पूरे मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
मुआवजे को लेकर अधिकारियों से बहस
- स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान-दुकानें जो तोड़ी जा रही हैं उनका कोई मुआवजा नहीं मिल रहा है।
- वहीं, अधिकारियों का कहना है कि पहले ही नोटिस देकर जगह खाली करने के लिए कह दिया गया था।
स्थानीय लोगों ने ही की थी सड़क चौड़ी करने की मांग
- 24 कॉलोनी के स्थानीय निवासियों द्वारा कोर्ट में प्रस्तावित सेक्टर रोड बनाने की मांग को लेकर याचिका लगाई गई थी। इसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने 100 फीट की सेक्टर रोड का निर्माण करने के आदेश दिए थे।
- इसी आदेश पर अब जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
24 कॉलोनियों में जारी किए गए थे नोटिस
- दरअसल, जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 24 कॉलोनीयों के 252 निर्माणकर्ताओं को अवैध निर्माण हटाने के 1 महीने पहले नोटिस जारी किए गए थे।
- इसके बाद लगभग 100 निर्माणकर्ताओं ने स्वयं के स्तर पर ही अपने निर्माण को हटाना शुरू कर दिया था। एक दर्जन निर्माणकर्ता ऐसे थे। जो कोर्ट से स्टे लेकर आ गए हैं।
- इनके निर्माण को आज नहीं हटाया जाएगा। ऐसे में लगभग 140 निर्माण को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है।
अतिक्रमण के कारण 60 फीट रह गई सड़क
- जेडीए अधिकारियों ने बताया कि न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर से वंदेभारत रोड (चौपड़ा फार्म हाउस होते हुए) जा रही इस सड़क के मास्टर प्लान में 100 फीट चौड़ी सड़क प्रस्तावित है।
- न्यू सांगानेर रोड से शुरुआती 300 मीटर पर बड़ी संख्या में निर्माण है, जिसके कारण यहां कई जगह सड़क 60 फीट तक ही रह गई है।
सीएम भजनलाल शर्मा के क्षेत्र में कार्रवाई
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस पूरी कार्रवाई को मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही अंजाम दिया जा रहा है।
- क्योंकि हीरापथ से वंदे मातरम सर्किल तक पूरा इलाका सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में ही आता है।
- इस मामले में कुछ लोगों तक मुख्यमंत्री तक भी गुहार लगाई गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने नियम अनुसार कार्रवाई की बात कही थी।
महिला बोली- बच्चों को लेकर कहां ठोकर खाऊंगी
- स्थानीय निवासी उमा शर्मा ने कहा- 100 फीट रोड की जरूरत नहीं है। यहां 80 फीट सेक्टर रोड भी काम कर सकती थी। लेकिन न जाने क्यों आम जनता के घर तोड़ने के लिए इस तरह की बर्बरता पूर्वक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। मेरा 50 गज का घर है।
- इसमें 30 गज मकान को आज तोड़ दिया जाएगा। ऐसे में मेरे लिए रहने की छत का जुगाड़ कर पाना भी मुश्किल होगा। मेरे पति भी अब इस दुनिया में नहीं है। अब इस उम्र मैं अपने बच्चों को लेकर कहां ठोकर खाऊंगी।
2.5 किलोमीटर के एरिया में हो रही कार्रवाई
- जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया- 2.5 किलोमीटर तक की सड़क है। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। लोग खुद से अपने अतिक्रमण हटा रहे हैं।
- यहां करीब 215 अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। इन्हें महीनेभर पहले नोटिस जारी किए गए थे।